Nov 11 2025 / 11:25 PM

पीएम मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। यूएई के अबू धबी में ये पहला हिंदू मंदिर है, जिसे बीएपीएस द्वारा निर्मित किया गया है। यह हिंदू मंदिर बेहद भव्य और विराट है। पीएम मोदी मुख्य पुजारियों के साथ मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने मंदिर में संतों के साथ पूजा अर्चना की। पूजा के बाद पीएम मोदी को माला पहनाकर उनका अभिवादन किया गया।

बता दें कि इस मंदिर का निर्माण 27 एकड़ जमीन पर किया गया है। इस मुस्लिम देश में बने पहले मंदिर को लेकर भारतीय समुदाय में खुशी की लहर है। ये मंदिर भारतीय संस्कृति और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहचान का अनूठा मिश्रण है। इस मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बहता दिखाई देगा।

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बनाए गए इस मंदिर को बनाने में 700 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस मंदिर की ऊंचाई 800 फीट है। बीएपीएस हिंदू मंदिर यूएई का पहला मंदिर है। इसके साथ ही ये मंदिर पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर है। इस मंदिर को बनाने में इस्तेमाल किए गए गुलाबी बलुआ पत्थर नक्काशी कर राजस्थान से अबू धाबी भेजे गए हैं।

मंदिर में अग्रभाग के साथ-साथ सात शिखर बनाए गए हैं। जो गुलाबी बलुआ पत्थरों और संगमरमर से निर्मित हैं। अबू धाबी के पहले मंदिर का डिजाइन वैदिक वास्तुकला का शानदार उदाहरण है। मंदिर में स्थापित की गई कई मूर्तियां भारत के कारीगरों द्वारा बनाई गई हैं। भारत में ही नक्काशी के बाद उन्हें अबू धाबू भेजा गया है।

Chhattisgarh