राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले- नासिक में होना मेरा सौभाग्य
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। पीएम मोदी नासिक में आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हुए। वहीं इस दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी में युवाओं ने मार्च-पास्ट किया। इसके अलावा महोत्सव में युवाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य भी पेश किया गया। इस अवसर पर सीएम एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व अजीत पवार समेत अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज का ये दिन भारत की युवा शक्ति का दिन है। ये दिन उस महा पुरुष को समर्पित है जिन्होंने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर नासिक में हूं मैं आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाए। आज मुझे काला राम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला।
वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है। श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है। श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा युवा भारत संगठन’ से जिस तेजी के साथ देश के कोने-कोने में युवा जुड़ रहे हैं, उससे भी मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरा युवा भारत संगठन की स्थापना के बाद ये पहला युवा दिवस है। अभी इस संगठन को बने 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और 1.10 करोड़ के आसपास युवा इसमें अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं। बता दें कि पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं।
