Nov 12 2025 / 12:56 AM

तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, बोले- वो कहते हैं परिवार पहले, मैं कहता हूं देश पहले

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर से तेलंगाना के दौरे पर थे। पिछले 24 घंटे में ये उनका दूसरा तेलंगाना दौरा था। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सिकंदराबाद के श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद पीएम संगारेड्डी पहुंचे और वहां 7200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

इस बीच यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्ष पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी और उसके परिवार को गाली देने पर उतारू हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं सैकड़ों हजारों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन विपक्षी दलों में परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। विपक्ष पर हमलावर होते हुए मोदी ने कहा कि वो फैमिली फर्स्ट कहते हैं। मोदी नेशन फर्स्ट कहता है। पीएम ने आगे कहा कि उनके लिए परिवार ही सबकुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है।

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने अपने परिवार को हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया, मोदी ने देश हित के लिए खुद को खपा दिया है। मोदी ने कहा कि जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं और कहता हूं कि ये लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते। उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि परिवारवादी पार्टियों के सदस्यों ने काला धन छिपाने के लिए भारत के बाहर बैंक खाते खोले। उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग आलीशान घरों में रहते हैं। जबकि, मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि गरीबों को पक्के घर मिलें। मोदी ने कहा कि परिवारवादियों ने अपने बच्चों को बसाने के लिए भारत के संसाधनों को बेच दिया। वहीं, मैं आपके बच्चों के सपनों को हकीकत में बदलने की कोशिश करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का वादा किया था और इसे पूरा किया। हमने कहा था कि सब मिलकर अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर मे स्वागत करेंगे। ये वादा और मोदी की गारंटी पूरी हो चुकी है।

Chhattisgarh