Nov 11 2025 / 11:43 PM

संत रविदास जयंती समारोह में बोले पीएम मोदी- गुरु के अनुयायियों की सेवा करना, मेरे लिए सौभाग्य से कम नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल वाराणसी में हैं। आज वहां उनके दौरे का दूसरा दिन है। यहां पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सीरगोवर्धन में संत रविदास की 647 वीं जयंती में शामिल हुए और संत रविदास की 25 फीट की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने संत रविदास के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सब संत रविदास की कृपा से ही हो पाता है, मुझे भी संत रविदास अपनी जन्मभूमि पर बार-बार बुलाते है, मुझे उनके संकल्पों को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है, उनके लाखों अनुयायियों की सेवा करने का अवसर मिलता है, गुरु के जन्म तीर्थ पर उनके अनुयायियों की सेवा करना, मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि आप सब संत रविदास जयंती के पर्व पर दूर-दूर से आते हैं, खासकर पंजाब से यहां इतने लोग आते हैं कि बनारस खुद भी मिनी पंजाब जैसे लगने लगता है। उन्होंने कहा, आज मुझे संत रविदास जी की नई प्रतिमा के लोकार्पण का सौभाग्य मिला, संत रविदास म्यूजियम की आधारशिला भी रखी है। मैं आप सभी को इन विकास कार्यों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं। संत रविदास जी तो उस भ​क्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी। रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया। ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव, इस सबके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई।

पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास जी को मत, मजहब, पंथ, विचारधारा की सीमा में नहीं बांधा जा सकता। रविदास जी सबके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि समानता वंचित समाज को प्राथमिकता देने से आती है। इसलिए जो लोग, जो वर्ग विकास की मुख्यधारा से जितना ज्यादा दूर रह गए, पिछले दस वर्षों में उन्हें ही केंद्र में रखकर काम हुआ है। पहले जिस गरीब को सबसे आखिरी समझा जाता था, सबसे छोटा कहा जाता था, आज सबसे बड़ी योजनाएं उसी के लिए बनी हैं।

पीएम मोदी बीएचयू के स्वतंत्रता भवन भी पहुंचे और सभागार में आयोजित सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही युवाओं को वाद्य यंत्र बांटे। पीएम मोदी ने कहा कि यहां का सांसद होने के नाते, काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खास ख्याल भी रखूं। यह मेरा दायित्व भी है, मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है।

Chhattisgarh