पीएम मोदी ने संदेशखाली पीड़िता रेखा पात्रा से फोन पर की बात, कहा- आप शक्ति स्वरूपा हैं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार और संदेशखाली हिंसा के पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा को फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने रेखा से उनकी चुनावी प्रचार की तैयारियों और लोगों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने रेखा को शक्ति स्वरूपा का तमगा दिया।
पीएम मोदी ने पूछा कि स्थानीय स्तर पर चुनाव प्रचार कैसा चल रहा है। वहां किस प्रकार की तैयारियां हैं, किस तरह उन्हें समर्थन मिल रहा है और वह क्या कर रही हैं। स्थानीय स्तर पर पार्टी से उन्हें मदद मिल रही है या नहीं। बशीरहाट से बीजेपी की उम्मीदवार रेखा पात्रा ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए संदेशखाली की महिलाओं को हो रही कठिनाइयों के बारे में भी अवगत कराया।
पीएम मोदी ने रेखा से फोन पर बात करते हुए कहा कि आप बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रही हैं, इसपर बीजेपी प्रत्याशी रेखा ने कहा कि लगता है कि राम जी का हाथ मेरे सिर पर है। इस पर पीएम मोदी ने भी कहा कि लगता है कि माता-बहनों का हाथ मेरे सिर पर है। बातचीत के दौरान रेखा ने कहा कि संदेशखालियों के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। हम वोट दे सकेंगे। आपका बहुत धन्यवाद कि आप हमारे साथ आए।
इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आपकी बात चुनाव आयोग तक पहुंचेगी। निर्वाचन आयोग आपकी पीड़ा समझेगा कि आपने 2011 से वोट नहीं दिया है। ऐसा लग रहा है कि आपको उम्मीदवार बनाकर हमने बड़ा काम किया है। आप जरूर दिल्ली पहुंचोगे और चुनाव जीतोगे। हमारी लड़ाई पूरे बंगाल के सम्मान के लिए है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले की पीड़ित महिला को बीजेपी ने इस बार लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। संदेशखाली मामले की पीड़ित उम्मीदवार रेखा पात्रा बशीरहाट से चुनाव लड़ रही हैं। रेखा पात्रा इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
