Nov 12 2025 / 12:56 AM

पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी ने जारी कर की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। इसे लेकर दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शनिवार को मीडिया से कहा कि दिल्ली में 29 फरवरी को हुई बीजेपी की सीईसी बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी थी। आज हम उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। लखनऊ से राजनाथ सिंह, नागपुर से नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है।

विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं।

बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों टिकट दिया गया है। इसमें से 28 महिलाओं को टिकट दिया गया है जबकि 47 युवा उम्मीदवारों को भी मौका मिला है। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 27 एससी और 18 एसटी प्रत्याशियों को भी जगह दी है। इसके अलावा 57 ओबीसी को टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने दिल्ली की सात सीटों में से पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक सीट से प्रवीन खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी से मनोज तिवारी और दक्षिणी दिल्ली रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही कमलजीत शेहरावत को भी टिकट दिया है।

राजस्थान में पार्टी ने जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत और अलवर से भूपेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है।

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही सागर से लता वानखेड़े, टिकमगढ़ से वीरेंद्र खाटी, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जर्नादन मिश्र, सीधी से राजेश मिश्र, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से आशीष दुबे, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद दर्शन सिंह, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से गजेंद्र पटेल, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कट गया है। यहां से बीजेपी ने मेयर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

Chhattisgarh