Nov 11 2025 / 6:58 PM

राहुल गांधी ने सरकार से की अपील, कहा- यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को तत्काल बाहर निकाले

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बीच भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच ​कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्दी वहां से निकालने में और सजगता और गंभीरता बरतने को कहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को तत्काल बाहर निकालना चाहिए।

उन्होंने यूक्रेन में फंसी दो भारतीय छात्राओं का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, बंकर में मौजूद भारतीय छात्रों का दृश्य परेशान करने वाला है। बहुत सारे छात्र पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जहां भीषण हमला हो रहा है। मैं उनके चिंतित परिजन के साथ हूं। राहुल गांधी ने कहा, मैं फिर से भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि भारतीय छात्रों को तत्काल बाहर निकाला जाए।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1497417864155832320?s=20&t=Mn9SqwpyALCQEXeYR2HXzA

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, जान बचाने के लिए बंकरों और अंडरग्राउंड मेट्रो में बैठे हजारों लोगों का दम घुट रहा है। बच्चे भूखे-प्यासे और डरे हुए हैं। बाहर निकलने की भी हालत में नहीं और उन्हें कभी इधर कभी उधर में उलझाया जा रहा है। लोगों की सांस अटकी है मग़र प्रचारजीवी चुनाव और वेबिनार में वयस्त हैं?

Chhattisgarh