Nov 11 2025 / 6:11 AM

कर्नाटक की जीत पर बोले राहुल गांधी- नफरत की दुकान बंद, मोहब्बत की दुकान खुली

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस को मिली बंपर जीत पर पार्टी में खुशी की लहर है। कांग्रेस पार्टी को मिली बंपर जीत पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे नेताओं को बधाई देता हूं। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई।

राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की दुकान बंद हो चुकी है और अब मोहब्बत की दुकान खुल चुकी है। कर्नाटक के गरीब लोगों ने क्रोनी पूंजीपतियों को हरा दिया। हमनें इस लड़ाई में नफरत को प्यार से हरा दिया है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के खाते में 138, बीजेपी के खाते में 62 और जेडीएस के खाते 20 सीटें गई है। इस जीत को लेकर राहुल गांधी का भी बड़ा योगदान माना जा रहा है। वे भारत जोड़ो यात्रा के वक्त सबसे अधिक 21 दिन कर्नाटक में मौजूद थे। वह 500 किमी से अधिक पैदल भी चले। उन्होंने आम जनता से बातकर उनकी समस्याएं भी सुनीं। इसी ने कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाई। चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 18 रैलियां और रोड शो ​भी किए।

Chhattisgarh