राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- कांग्रेस की 70 साल की मेहनत भाजपा ने 7 साल में बेच दी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सात साल में सब कुछ बेच दिया जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने 70 साल में बनाया था। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश को खड़ा करने वाला स्तंभ रही है और 70 साल की हमारी सारी मेहनत बीजेपी ने केवल सात सालों में बेच दी।
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया गया था, लेकिन मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुलवामा हमले के समय सवाल तक नहीं किया।
राहुल गांधी ने भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ का आरोप लगाया और किसानों के आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि मीडिया उनके (किसानों के) विरोध को कवर नहीं कर रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान कई महीनों से तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान कड़ी मेहनत करने के लिए एनएसयूआई के सदस्यों की प्रशंसा की।
