आरबीआई ऑफिस और कई बैंकों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मांगा गवर्नर-वित्त मंत्री का इस्तीफा
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कई बैंकों में बम रखने की धमकी ईमेल के जरिए मिली। इस धमकी भरे ई-मेल में शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी इस्तीफा मांगा गया है। ईमेल भेजने वाले ने खुद को ‘खिलाफत इंडिया’ के होने का दावा किया है।
धमकी देने वाले ने मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम रखने की धमकी दी। यह धमकी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर दी गई। इसी के साथ ई-मेल में कहा गया है कि अगर डेढ बजे तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो जो कुछ भी ई-मेल में कहा गया, उसे जमीन पर उतार दिया जाएगा।
अब इस धमकी भरे ई-मेल मामले में पुलिस ने टीम बनाकर संदिग्ध जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी। सभी संभावित स्थानों में जांच की जा रही है। इस खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है और स्थानीय लोगों से अलर्ट जारी कर दिया गया है।
