Nov 12 2025 / 12:27 AM

महाराष्ट्र में जनता को राहत, शिंदे सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट

मुंबई। महाराष्ट्र की नवनियुक्त एकनाथ शिंदे सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती का बड़ा फैसला लिया। महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीतम में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। सरकार के इस फैसले से आम को राहत मिलेगी।

महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें गुरुवार की मध्यरात्रि से लागू होंगी। कैबिनेट के इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर छह हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘मंत्रालय’ में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार के इस फैसले से पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान आम जनता को राहत मिलेगी।

वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यह फैसला शिवसेना-भाजपा सरकार की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्सा है। सरकार के इस फैसले से खजाने पर 6,000 करोड़ रुपये का जो भार पड़ेगा उससे सरकार विकास के कार्यों पर कोई असर नहीं होगा।

Chhattisgarh