जम्मू-कश्मीर: उरी में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल सुरक्षाबलों ने उरी के नजदीक रामपुर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 दहशतगर्दों को मार गिराया है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि हाल ही में सभी आतंकी कुछ दिन पहले पाक अधिकृत कश्मीर से आए थे। मारे गए आतंकियों के पास से 5 एके-47, 8 पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं।
चिनार कोर कमांडर जनरल डीपी पांडे ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुरुवार तड़के रामपुर सेक्टर के हाथलंगा जंगल में चहल-पहल देखी गई। एक संक्षिप्त ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। 18 सितंबर को भी ऐसा ही प्रयास किया गया था, जिसे विफल कर दिया गया।
आतंकियों के पास पाकिस्तान करेंसी बरामद की गई है। पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ का प्रयास किया गया था। जम्मू-कश्मीर में एलओसी से बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पाकिस्तान के रास्ते कश्मीर में आतंकवादी दाखिल हुए थे। पाकिस्तान एक बार फिर भारत में आतंकी साजिश के फिराक में था।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर किया गया। सूत्रों से मिले इनपुट के बाद गांव केशवा में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। इस बात की जानकारी देते हुए कश्मीर जोन की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि शोपियां के काशवा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बुधवार एक सक्रिय आतंकवादी अनायत अशरफ डार, जो ओजीडब्ल्यू था और शोपियां के केशवा में ड्रग्स मामले भी शामिल था, उसने गोलियां बरसा कर एक नागरिक को घायल कर दिया।
