बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगट का सोमवार 22 अगस्त को गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सोनाली ने हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आखिरी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें मात मिली थी। वहीं पिछले सप्ताह कुलदीप बिश्नोई से उन्होंने उनके आवास पर जाकर मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थीं। उन्होंने हिसार से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
बीते कुछ समय पहले ही बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी के हाथ का साथ छोड़ भाजपा का कमल थामा है। बीते हफ्ते ही सोनाली के आवास में कुलदीप बिश्नोई ने उनसे मुलाकात भी की थी। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुईं थी। बात फोगाट की करें तो उन्होंने साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था।
सोनाली फोगाट अपने एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में आईं थी। जून, 2020 में सामने आए इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक कृषि अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आईं थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके ऊपर एफआईआर भी हुई थी। ये वीडियो उस वक्त हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन भी सामने आए थे।
सोनाली फोगाट न सिर्फ पेशे से एक ऐक्ट्रेस रह चुकी थीं। बल्कि टिकटॉक स्टार भी रहीं। इसके अलावा सलमान खान के शो बिग बॉस में भी वो देखने को मिली थी। बिग बॉस 14 में काफी लंबे समय तक सोनाली टिकी रहीं थी। इस दौरान उनके और शो के होस्ट सलमान खान के बीच शादी को लेकर भी बातचीत हुई थीं। सोनाली अपने दिलफेंक अंदाज के कारण बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा में बनी रहती थी। सोनाली बिग बॉस के घर में अक्सर फ्लर्ट करती रहती थीं, उनका ये अंदाज दर्शकों को भी बेहद पसंद था।
सोनाली ने शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान को भी नहीं छोड़ा और एक बार उनसे भी फ्लर्ट कर डाला था। जब शो में सलमान ने सोनाली से पूछा था कि आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की? इस पर सोनाली फोगाट ने कहा था कि आपने भी अभी तक शादी नहीं की इसलिए मैंने भी नहीं की। यही नहीं सोनाली ने शो में अपने सह प्रतियोगी रहे एक्टर अली गोनी को पसंद करने की बात भी कबूली थी।
