Nov 12 2025 / 3:27 AM

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी से ईडी ने की पूछताछ

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि सोनिया गांधी से पहले पूछताछ होनी थी, लेकिन वो कोरोना की चपेट में आ गई थी गया। जिसके बाद उनकी ओर से ईडी से नई तारीख मांगी गई थी। जिसके बाद ईडी ने उन्हें 21 जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया था।

सोनिया गांधी ‘जेड प्लस’ सुरक्षा घेरे के बीच दोपहर के समय मध्य दिल्ली में ए.पी.जे.अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचीं। हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली गांधी ने मास्क पहन रखा था और उनके बेटे राहुल गांधी व बेटी प्रियंका गांधी भी उनके साथ थे।

प्रियंका गांधी को ‘प्रवर्तन भवन’ मुख्यालय में ठहरने की अनुमति दी गई थी ताकि स्वास्थ्य समस्या खड़ी होने की स्थिति में वह अपनी मां के साथ रहें और उन्हें दवाएं दे सकें। उन्हें पूछताछ कक्ष से दूर रखा था। सोनिया गांधी की पेशी से पहले दिल्ली पुलिस ने गांधी के जनपथ स्थित आवास और ईडी कार्यालय के बीच एक किलोमीटर के रास्ते पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। इलाके के आसपास यातायात पर भी प्रतिबंध था।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ ईडी जांच के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सड़क पर उतरकर अपना आक्रोश जता रहे है और देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। अशोक गहलोत, शशि थरूर, सचिन पायलट समेत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बता दें कि साल 1937 में एजेएल कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला गया था। कंपनी घाटे में गई, तो कांग्रेस ने उसे 90 करोड़ का कर्ज दिया। इस कर्ज के एवज में यंग इंडियन कंपनी को एजेएल ने अपने 99 फीसदी शेयर दे दिए। यंग इंडियन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के 38-38 प्रतिशत शेयर हैं। 99 फीसदी शेयर यंग इंडियन ने महज 1 करोड़ रुपए में खरीदे। इसी की जांच प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कर रही है।

Chhattisgarh