शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स बुरी तहर से गिर गए। बीएसई सेंसेक्स 1,100 अंक टूटकर 73,000 के स्तर से नीचे आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी भी 22,000 से नीचे आ गया।
हालांकि उसके बाद बाजार में थोड़ी खरीदारी दिखी। आखिरकार, बुधवार को सेंसेक्स 906.07 अंकों की गिरावट के साथ 72,761.89 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 338.00 अंक फिसलकर 21,997.70 के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार को बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान के साथ खुले। सुबह सवा नौ बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 247.61 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ ओपन हुआ और तब ये 73,915.57 पर खुला। जबकि एनएसई के निफ्टी 61.70 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 22,397.40 पर खुला।
