शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 736 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 72,012.05 अंक और निफ्टी 238.25 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 21,817.45 अंक पर बंद हुआ। वहीं, बैंक निफ्टी में 0.41 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर हरे निशान में बंद हुए। जेएसडब्लू स्टील, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, टाटा स्टील, रिलायंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, आईटीसी, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और टीसीएस के शेयर गिरकर बंद हुए हैं।
