शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 847.27 अंक या 1.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,568 अंक और निफ्टी 247.35 अंक या 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,894 अंक पर बंद हुआ है।
ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स के शेयर आज हरे रंग में बंद हुए। वहीं, आईटी इंडेक्स 5 प्रतिशत, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बात करें बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक की, तो ये आज 0.5 प्रतिशत के बढ़त पर बंद हुए।
आज निफ्टी पर इंफोसिस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व लूटर स्टॉक रहे।
आज सेंसेक्स पर पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल रंग के निशान पर बंद हुए। वहीं, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।
