Nov 10 2025 / 6:00 PM

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 165,32 अंक चढ़कर 73,667,96 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 2.50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 22,330,15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी बैंक के शेयर में लंबे समय बाद अच्छी तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक शेयर 2.31% चढ़कर 1,460,75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर लगातार दूसरे दिन एसबीआई के शेयरों में गिरावट रही। एबसबीआई के अलावा आईटीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, विप्रो आदि में गिरावट रही।

इसके अलावा टीसीएस, मारुति, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

Chhattisgarh