शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 115.81 अंक टूटकर 66,166.93 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 19.30 अंक लुढ़ककर 19,731.75 अंक पर बंद हुआ।
बता दें कि एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट रही। घरेलू बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही।
