शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 379.43 अंक चढ़कर 59,842.21 अंकों पर बंद हुआ। इसमें 0.64% की तेजी दिखी। वहीं निफ्टी में 127.10 अंकों की मजबूती देखने को मिली। निफ्टी 17,825.25 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में 42 कंपनियों के शेयरों ने हरे निशान पर कारोबार किया।
एचडीएफसी के दोनों शेयरों में तेजी, विदेशी कोषों की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। इस दौरान सेंसेक्स 395 अंक से अधिक चढ़ गया था। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 395.29 अंक बढ़कर 59,858.07 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 105.2 अंक चढ़कर 17,803.35 पर पहुंच गया था।
