Nov 10 2025 / 1:03 PM

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 65617.84 के लेवल पर जबकि निफ्टी 19,439.40 के लंवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 273.67 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने 83.50 अंकों की उछाल हासिल की।

आज के कारोबार में सेंसेक्स पर सनफार्मा का शेयर टॉप गेनर रहा और यह शेयर 2.71 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अतिरिक्त मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले, इंफोसिस एवं लार्सन एंड टुब्रो का शेयर भी 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एसबीआई, एचडीएफसी के शेयरों की खूब पिटाई हुई और ये शेयर टॉप लूजर रहे।

Chhattisgarh