शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 204.16 अंकों की बढ़त के साथ 66,174.20 अंकों के स्तर पर जबकि निफ्टी 95.00 अंक मजबूत होकर 19,889.70 के लेवल पर बंद हुआ। आज स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप समेत सभी इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।
एनएसई पर फार्मा और एफएमजीसी छोड़कर करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी ऑटो, आईटी, पीएसयू, फिन सर्विस, मेटल, रियल्टी और इन्फ्रा शेयरों में देखी गई। अडानी ग्रुप के शेयरों में आज के सत्र में 20 प्रतिशत तक चढ़ गए। अडानी टोटल गैस 19.99 प्रतिशत, अडानी ग्रीन 13.55 प्रतिशत और अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.19 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ है।
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एसबीआई, टाटा स्टील, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, विप्रो, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, जेएसडब्लू स्टील,और रिलायंस का शेयर चढ़कर बंद हुआ। आईटीसी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एचयूएल, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
