Nov 11 2025 / 5:01 AM

जम्मू-कश्मीर: CRPF की पेट्रोल पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान और एक महिला घायल

श्रीनगर। श्रीनगर में भारतीय सुरक्षा बलों की आतंक के खिलाफ लगातार कामयाबी के बावजूद पाकिस्तान परस्त आतंकियों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। सीआरपीएफ समेत सेना के जवानों पर आतंकी हमले लगातार जारी हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को भी श्रीनगर के चनपोरा इलाके में सीआरपीएफ की पेट्रोल पार्टी पर ग्रेनेड फेंका।

इस आतंकी हमले में एक सीआरपीएफ जवान को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक महिला भी घायल हो गई है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि अज्ञात आतंकवादियों ने चनपोरा में रोड ओपनिंग पार्टी के लिए तैनात 29 बटालियन के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका।

उन्होंने कहा, इस घटना में कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव की जांघ और बाएं हाथ में मामूली चोट लगी और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए यूनिट में ले जाया गया। कांस्टेबल की हालत स्थिर है। ग्रेनेड हमले में एक महिला को भी मामूली चोटें आई हैं। इसके पहले भी आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों को अंजाम दिया है।

Chhattisgarh