Nov 10 2025 / 6:45 PM

11.1 लाख करोड़ के खर्च से देश में व्यापार में होगी ज़बरदस्त वृद्धि

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा आज संसद में पेश किया गया वोट ऑन अकाउंट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन का “प्रोग्रेसिव दस्तावेज” है जो देश के भविष्य के विकास का दर्शन कराता है।

कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भारतीय एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने अंतरिम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि 11.1 लाख करोड़ रुपये का सबसे अधिक कैपेक्स देश के बाज़ारों में बड़ा व्यापार लगेगा वहीं लॉजिस्टिक कॉरिडोर बनाने तथा रेलवे की माल ढुलाई की अधिक सक्षम बनाने से माल की आवाजाही और अधिक सरलता से होगी जिससे भी व्यापार में वृद्धि होगी। इससे देश भर के व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा।

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा कि 11.1 लाख करोड़ के खर्च से देश में विभिन्न परियोजनाओं से व्यापार बढ़ेगा वहीं बड़े पैमाने पर रोज़गार भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे विकास की गति में सुधार होगा और यह खर्च समाज में बढ़ते उत्पादन और सेवाओं की गति में सुधार के माध्यम से विकास को बढ़ावा देगा।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने कहा कि इस राशि से देश भर में अधिक निर्माण कार्य होंगे जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में नई आधारिक सुविधाएं बनाने के लिए खर्च का उपयोग हो सकता है, जिससे बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा और उससे भी व्यापार में वृद्धि होगी।

कैट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन ने कहा कि उससे उत्पादन में वृद्धि होगी तथा यह खर्च उत्पादन को बढ़ावा देने और विभिन्न उद्यमों को समर्थन करने के माध्यम से व्यापार में वृद्धि की स्थिति में सुधार कर सकता है।
इससे देश भर में व्यापार में वृद्धि होगी और वित्तीय तरलता बढ़ेगी।

कैट प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन पचौरी ने कहा कि सरकार में किसान पर जो योजनाएं लाई हैं निशु जी वह एक महत्वपूर्ण कदम है इससे किसानों को काफी फायदा होगा एवं देश की उन्नति में उत्तम योगदान रहेगा।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,एवम इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट्स पर 15% से घटकर 10% किया गया जो सरकार का महत्वपूर्ण कदम है (सेठी)

कैसे प्रदेश सचिव दीपक सेठी में बताया कि इनकम टैक्स में छूट को लेकर आम जनता को बहुत उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन सरकार ने इस तरह देश मे इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है जिससे देश में व्यापार जगत में काफी बढ़ोतरी होगी एवं हमारी जीडीपी की ग्रोथ होना तय है सेठी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक आयात कर पर जो 15% टैक्स था उसको घटकर 10% कर दिया गया है जिससे कि मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स, इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां इनके रेट कम होने की संभावनाएं हैं। और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा देश रेट और क्वालिटी में अत्यधिक स्पर्धा कर पाएगा इससे व्यापार जगत को काफी फायदा होगा।

कैट प्रदेश कार्यकारिणी कोऑर्डिनेटर सीमा सिंग चौहान ने बताया कि एमएसएमई के तहत एवं नए स्टार्टअप को लेकर सरकार ने जो करोड़ों रुपए की योजना का आव्हान किया है इससे नए एवं लघु उद्योग लगाने के लिए उद्यमी महिलाओं को भी काफी फायदा होगा।

कैट जबलपुर जिला अध्यक्ष रोहित खटवानी ने कहा कि ऑटोमोबाइल के सेक्टर में एवं इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को लेकर एवम सोलर प्रोजेक्ट को लेकर जो घोषणाएं की गई है। इससे इन व्यवसाय में अत्यधिक व्यापार होने की उम्मीद है।

कैट जबलपुर जिला सचिव मनु शरत तिवारी ने कहां की इस बजट में टूरिज्म को बढ़ावा देने से होटल इंडस्ट्रीज में अत्यधिक व्यापार होने की संभावनाएं हैं सरकार ने इंस्ट्रक्टर पर जो घोषणाएं की गई है उस व्यापारी वर्ग को काफी फायदा होगा ।

कैट जबलपुर जिला कोषाध्यक्ष राहुल बडरिया ने कहां की आम जनता को इनकम टैक्स में के स्लैब में छूट मिलने की जो उम्मीद थी उसे पर इस तरह का कुछ भी नहीं किया गया सरकार ने एमएसएमई एवं किसान पर अच्छी योजनाओं की घोषणाएं की गई है जिससे लघु उद्योग एवं किसान के कारोबार में उन्नति होगी।

Chhattisgarh