Jul 08 2025 / 4:31 PM

कोविड-19 के कारण एशिया कप 2023 तक स्थगित, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने किया ऐलान

नई दिल्ली। इस साल होने वाले एशिया कप को आखिरकार आधिकारिक तौर पर टाल दिया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने (एसीसी) रविवार 23 मई को टूर्नामेंट को दो साल तक टालने का फैसला किया। अब इसका आयोजन 2023 में किया जाएगा। एसीसी के कार्यकारी बोर्ड ने रविवार को एक बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी।

बयान के मुताबिक एसीसी के कार्यकारी बोर्ड ने, कोविड-19 महामारी से उत्पन्न जोखिमों और प्रतिबंधों का सामना करते हुए, एशिया कप 2020 को 2021 तक स्थगित करने का कठिन निर्णय लिया था। तब से, एसीसी अपने प्रतिभागियों और हितधारकों के साथ प्रयास करने के लिए काम कर रहा है। और सुनिश्चित करें कि यह आयोजन वर्ष में आयोजित किया जाए।

टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल ही किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 2021 के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद इस साल जून में इसका आयोजन होना था, लेकिन भारतीय टीम के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने और बाकी एशियाई टीमों के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे फिर से टालने का फैसला किया गया।

इस बार के टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण बने हालात और भारत समेत बाकी टीमों के व्यस्त फ्यूचर टूर प्रोग्राम के कारण जून में इसके आयोजन पर संदेह बरकरार था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनि ने कहा भी था कि अगर भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है, तो टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ेगा।

Chhattisgarh