बांग्लादेश: राजधानी ढाका में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 70 घायल

नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार देर रात हुए धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने फिलहाल इस धमाके के पीछे की वजह गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट माना है। ढाका के पुलिस कमिश्नर शफीकुल इस्लाम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी तक हमें ये मालूम चला है कि इस धमाके में सात लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि मोघबाजार इलाके में हुए धमाके में सात इमारतों और तीन यात्री बसों को नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल सज्जाद हुसैन ने कहा कि शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट के चलते ये धमाके हुए। लेकिन हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वास्तव में कैसे हुआ।
हुसैन ने कहा कि पास की इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक रेस्तरां में गैस सिलेंडर था और ऊपर वाली मंजिल पर एक शोरूम में एयर कंडीशनर थे। जबकि घटनास्थल के पास सड़क बनाने का काम चल रहा था। वहां पर भी गैस सिलेंडर मौजूद थे। फिलहाल इन कड़ियों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस मामले में सभी जानकारी सामने होगी।
टीवी चैनल्स ने बताया कि इस धमाके में दर्जनों लोग घायल हुए। अधिकतर जख्मी होने वाले लोगों में बस यात्री और पास से गुजर रहे राहगीर शामिल थे। हादसे में घायल हुए लोगों का तीन अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से अधिकतर लोगों को जलने की गंभीर चोटें आई हैं। इस पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि धमाके ने शहर के इस हिस्से को हिलाकर रख दिया। लोगों को बीच दहशत का माहौल था। टीवी चैनल्स पर देश की राजधानी के मध्य हिस्से में हुए इस धमाके के बाद घटनास्थल पर टूटे हुए पिलर्स, कंक्रीट और ग्लास के टुकड़ों को बिखरा हुआ देखा जा सकता था।
धमाके का शिकार हुए 50 वर्षीय ताजुल इस्लाम ने कहा कि जिस दौरान धमाका हुआ, उस समय मैं बस में था। मैं एक खिड़की से बाहर कूद गया। शुरू में मुझे लगा कि बस में मौजूद गैस सिलेंडर में धमाका हुआ है। मैंने अपने जीवन में कभी भी इतना बड़ा धमाका नहीं देखा है।
ताजुल ने बताया कि धमाके की वजह से उनकी कमर में चोट आई है और उन्हें सुनने में भी कठिनाई हो रही है। एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि उसने आग के गोले को अपने सिर के ऊपर से जाते हुए देखा। धमाके के तुरंत बाद पूरा इलाका धुएं और अंधकार से पट गया। उसने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि सभी लोग डर गए।