Jul 16 2025 / 5:30 PM

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 2.34 करोड़ के अत्याधुनिक फायर स्टेशन और एसडीआरएफ हब का किया लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में एक करोड़ 33 लाख 95 हजार रूपए की लागत से निर्मित आधुनिक फायर स्टेशन और एक करोड़ रूपए की लागत से निर्मित एसडीआरएफ हब (स्टोर एवं बैरक) का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे।

इस अत्याधुनिक फायर स्टेशन तथा एसडीआरएफ के निर्माण से बस्तर संभाग में आपदा संबंधी बचाव कार्यों को गति मिलने के साथ ही आपदा प्रबंधन क्षमता में वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि कोविड 19 के दौरान भी रिकॉर्ड समय में निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। इस निर्माण कार्य के लिए समय-समय पर निदेशक तथा अतिरिक्त महानिदेशक नगर सेना अग्निशमन एवं एसडीआरएफ का मार्गदर्शन मिलता रहा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री संतोष मार्बल की पूरी टीम को बधाई दी है।

Chhattisgarh