Jul 08 2025 / 1:32 AM

योग दिवस पर कांग्रेसी नेता सिंघवी बोले- ॐ के उच्चारण से शक्तिशाली नहीं होगा योग…

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवसमनाया जा रहा है। इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ रखी गई है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। एक तरफ जहां कोरोना महामारी के बीच देशभर के अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर आम आदमी तक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता इस अवसर पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए

दरअसल योग दिवस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने विवादित ट्विट किया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि योग करने के दौरान “ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।”

इस ट्वीट के सामने आते ही योग को धर्म के खांचे में बांटने पर बयानबाजी शुरू हो गई। योग गुरु रामदेव ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’। अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक ही है, ऐसे में ॐ बोलने में दिक्कत क्या है। लेकिन, हम किसी को खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं। रामदेव बोले कि इन सभी को भी योग करना चाहिए, फिर इन सभी को एक ही परमात्मा दिखेगा।

Chhattisgarh