गाजियाबाद में डकैतों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के लोनी इलाके में डकैती के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक परिवार के 4 लोगों को गोली मार दी। जिसमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी एक ही परिवार के हैं और जान गंवाने वाले पिता और उनके 2 बेटे हैं। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया है।
गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, एक परिवार के 4 लोगों को गोली लगने की सूचना मिली जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई। हमारी 3 टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, जान गंवाने वालों में पिता और उनके 2 बेटे हैं। बताया ये जा रहा है कि घटना सुबह करीब तीन बजे की है, जब टोली मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन के घर में छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने परिवार पर फायरिंग कर दी। जब बदमाशों ने फायरिंग की उस वक्त परिवार सो रहा था, गोलियां रईसुद्दीन के सिर, उनके बेटे अजरुद्दीन के सीने और दूसरे बेटे इमरान के सिर में लगी जबकि उनकी पत्नी फातिमा के चेहरे में लगी।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास में रहने वाले रईसुद्दीन के अन्य चार बेटे और आसपास के लोग उनके मकान पर पहुंचे। सभी ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुला, किसी तहर से रईसुद्दीन की पत्नी फातिमा ने दरवाजा खोला लेकिन वो तुरंत ही बेहोश हो गई। फातिमा को इलाज के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस की टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मौजूद था। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।
