Jul 08 2025 / 12:01 AM

खाद्य मंत्री ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटकर मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जन्मदिन खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और मिठाई बांटकर मनाया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल अपनी जन्मदिवस को विभिन्न समितियों और संगठनों द्वारा अलग-अलग तरीके से मनाया गया।

खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस की खुशी के अवसर पर नवीन विधायक विश्राम गृह पुरैना स्थित सरगुजा कुटीर में ज़रूरतमंदों को खाद्यान्न और मिठाई वितरित कर जन्मदिन मनाया गया।

Chhattisgarh