जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में CRPF पार्टी पर ग्रेनेड हमला

नई दिल्ली। पुलवामा के त्राल चौक इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें कुल 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सीआरपीएफ ने बताया है कि आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला करके यह धमाका किया था। ग्रेनेड हवा में ही फट गया, जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह अटैक वहां मौजूद CRPF पार्टी पर किया गया था। फिलहाल धमाके के आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट की वजह ग्रेनेड को इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि बस स्टैंड से उस ग्रेनेड की पिन मिली है। हमले में जिन लोगों को मामूली चोट लगी थी, उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि घायल लोगों को SDH त्राल हॉस्पिटल लेकर जाया गया था। इनमें से एक की हालत गंभीर थी, जिसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया। फिलहाल बाकी घायल लोगों की हालत स्थिर है।