विशाखापत्तनम में HPCL प्लांट में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के प्लांट में मंगलवार को भीषण आग लग गई। हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच धुएं का गुबार आसमान में देखा गया, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। कंपनी की ओर से कहा गया कि आमजन को कोई भी खतरा नहीं है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एचपीसीएल के पुराने टर्मिनल भवन में क्रूड ऑयल की रिफाइनरी में आग लगी। आशंका जताई जा रही है कि क्रूड ऑयल के टैंक में से एक में विस्फोट हुआ, जिसके चलते आग लगी। फिलहाल आग से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि एचपीसीएल के आसपास की इकाइयों के सभी कर्मचारियों को निकाल लिया गया है।
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई है। डीसीपी ऐश्वर्या रस्तोगी ने बताया है कि सूचना के अनुसार, एचपीसीएल के यूनिट-3 प्लांट में एक विस्फोट की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद हैं। साथ ही साथ दमकल की और गाड़ियां भेजी जा रही हैं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
HPCL की ओर से जारी बयान के अनुसार, HPCL की विशाख रिफाइनरी की एक क्रूड प्रोसेसिंग यूनिट में आग लगी। आग बुझा दी गई है। कोई हताहत नहीं हुआ और जनता के लिए कोई खतरा नहीं है। रिफाइनरी के अन्य कामकाज सामान्य हैं।