पश्चिम बंगाल में 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने सेवाओं और आवाजाही पर कोविड प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है। वर्तमान में लागू प्रतिबंधों की घोषणा 15 मई से 30 मई तक की गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के निवासियों से सहयोग मांगा है और उनसे अपील की है, कृपया इसे लॉकडाउन न कहें। कोविड की संख्या में कमी आई है। अर्थव्यवस्था की खातिर पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं होगा।
सीएम ममता बनर्जी ने 30 अप्रैल को शॉपिंग मॉल, बाजार, रेस्तरां और बार, जिम और स्विमिंग पूल सहित कई चीजों पर तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल ने बुधवार को 16,225 कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिससे यह संख्या बढ़कर 13,18,203 हो गई।
राज्य के विभिन्न हिस्सों से 153 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,827 हो गई। पश्चिम बंगाल में अब 1,23,377 सक्रिय मामले हैं, जबकि 11,79,999 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें मंगलवार को ठीक हुए 19,071 मरीज शामिल हैं।