24 घंटे में कोरोना के 53,256 नए केस, 1,422 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटे में सामने आए आंकड़ों को जारी कर दिया है। इन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 53,256 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 1,422 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वहीं अस्पताल से कुल 78,190 लोगों को इलाज कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।
बता दें कि वर्तमान में कोरोना से कुल 2,99,35,221 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कुल 2,88,44,199 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं अबतक कुल 3,88,135 लोगों की कोरोना से अबतक मौत हो चुकी है। बता दें कि वर्तमान में कुल 7,02,887 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। वहीं अबतक कुल 28,00,36,898 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।