OnePlus ने लॉन्च किया स्मार्टफोन Nord N200 5G

नई दिल्ली। OnePlus Nord N200 5G को लेकर पिछले काफी समय से खबरे सामने आ रही है। वहीं अब कंपनी ने सभी खबरों पर विराम लगाते हुए फाइनली इस स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को यूएस और कनाडा में लॉन्च किया गया है। भारतीय यूजर्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 90Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 480 प्रोसेसर जैसे फीचर्स का उपयोग किया गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए OnePlus N100 का ही अपग्रेडेड वर्जन है।
OnePlus Nord N200 5G को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यूएस में इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $239.99 यानि करीब 17,600 रुपये है। जबकि कनाडा में इसे CAD 319.99 यानि लगभग 19,300 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
यह स्मार्टफोन सिंगल ब्लू क्वांटम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यूएस और कनाडा में इसकी सेल 25 जून से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
OnePlus Nord N200 5G में 6.49 इंच की फुल एचडी+डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर पर काम करतर है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है, जबकि इसमें 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का मोनोक्रोम शूटर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए यूजर्स 16MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
OnePlus Nord N200 5G में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी सिंगल चार्ज एक दिन आराम से चल सकती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।