अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पीएम मोदी ने लॉन्च किया M-Yoga ऐप

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच विश्वभर में 21 जून यानी आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। सोमवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की जनता को सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है।”
इस मौके पर पीएम मोदी ने दुनियाभर में योग को पहुंचाने के लिए मोबाइल ऐप M-Yoga भी लॉन्च किया। बता दें कि इस ऐप में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। भारत ने इस ऐप को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है। बता दें कि पीएम मोदी की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया।
पीएम मोदी ने कहा, जब भारत नें संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था तो उसके पीछे ये ही भावना थी कि योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो। इस दिशा में भारत ने संयुक्त राष्ट्र, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।अब विश्व को M-Yoga एप की शक्ति मिलने जा रही है। उन्होंने कहा, इस ऐप में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। ये आधुनिक तकनीकी और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का भी एक बेहतरीन उदाहरण है।