Jul 08 2025 / 1:09 AM

जम्मू-कश्मीर पर सियासी हलचल, केंद्र के निमंत्रण पर महबूबा मुफ्ती ने बुलाई पीडीपी की बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओं की 24 जून को दिल्ली में होनी वाली बैठक से पहले रविवार को पीडीपी अध्यक्ष और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में पीडीपी की एक मीटिंग हुई।

मीटिंग के बाद पीडीपी नेता सैयद सोहेल बुखारी ने कहा कि सभी नेताओं ने दिल्ली में होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए फै़सला महबूबा मुफ्ती पर छोड़ दिया है। साथ ही पीडीपी नेता सैयद सोहेल बुखारी ने कहा कि दो दिन में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की बैठक होगी और इस मामले पर वहां भी चर्चा होगी।

हालांकि खबर ये भी है कि महबूबा मुफ्ती पीएम के साथ होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी। उधर नेशनल कांफ्रेंस के नेता नसीर असलम वानी ने पीएम के साथ बैठक को लेकर कहा कि इसपर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला अपने वरिष्ठ सहयोगियों से चर्चा करेंगे। साथ ही कहा कि कल तक चर्चा पूरी हो जाएगी और कल दोपहर तक इस बारे में बताया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी के साथ बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को नेशनल कांफ्रेंस के सात दलों के समूह का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित कर सकती हैं। वहीं नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने शनिवार को कहा था कि वो अपने-अपने दलों के बीच विचार-विमर्श के बाद दिल्ली में इस बैठक में शामिल होने के बारे में फैसला करेंगे।

उधर बीजेपी और अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जम्मू और कश्मीर की अपनी पार्टी ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के लिए आमंत्रित जम्मू कश्मीर के सभी 14 राजनेताओं से कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट पेश करने को भी कहा गया है।

केंद्र की तरफ से जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और अगस्त 2019 में केंद्र शासित प्रदेशों में इसके विभाजन की घोषणा के बाद से इस तरह की पहली बैठक होगी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं के भाग ले सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित अन्य राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए बैठक का फैसला लिया गया है।

Chhattisgarh