राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पीएम की झूठी छवि को छिपाने…

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में चल रही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लोकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, देश को तुरंत व पूर्ण टीकाकरण चाहिए- मोदी सरकार की निष्क्रियता से हुई वैक्सीन की कमी को छुपाने के लिए भाजपा के रोज़ के झूठ और खोखले नारे नहीं! पीएम की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं।
उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार ने वैज्ञानिक समुदाय की सहमति के बिना दो कोविशील्ड खुराक के बीच का अंतर बढ़ा दिया है। इससे पहले आज, सरकार ने दो खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाने के अपने फैसले का समर्थन किया और कहा कि इस कदम को वैज्ञानिक डेटा द्वारा समर्थित किया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, कोविशील्ड की 2 खुराक देने के बीच अंतर बढ़ाने का निर्णय वैज्ञानिक डेटा के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया है। भारत में डेटा का मूल्यांकन करने के लिए एक मजबूत तंत्र है। उन्होंने देश में टीकाकरण अभियान का राजनीतिकरण करने के लिए विपक्षी दलों की भी आलोचना की।
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि दो कोविशील्ड खुराक के बीच के अंतर को 4-6 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने का निर्णय मौलिक वैज्ञानिक कारणों के आधार पर लिया गया था।
एनटीएजीआई के अध्यक्ष ने कहा, हमारे पास एक बहुत ही खुली और पारदर्शी प्रणाली है, जहां वैज्ञानिक आधार पर निर्णय लिए जाते हैं। कोरोना वर्किंग ग्रुप ने बिना किसी असहमति के निर्णय लिया। इस मुद्दे पर तब एनटीएजीआई की बैठक में बिना किसी असहमति के साथ चर्चा की गई। सिफारिश यह थी कि टीके का अंतराल 12 – 16 सप्ताह होना चाहिए।
इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से कोरोना की वैक्सीन जल्द से जल्द लेने को कहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोगों का आह्वान किया कि वे जल्द से जल्द कोविड-19 रोधी टीका लगवाएं।
उन्होंने ट्वीट किया, अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द टीका लगवाएं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, जब तक सब सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपना ख्याल रखिए। राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से मांग कर रहे है कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगवाया जाए।