Jul 16 2025 / 5:01 PM

आज पेट्रोल-डीजल की कीमत पर राहत, जानें आपके शहर में आज का रेट

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। कल डीजल की कीमत अधिकतम 25 से 26 पैसे तक बढ़ी थी तो वहीं पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी थी। बता दें कि महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा सहित देश के कई राज्यों में पेट्रोल शतक लगा चुका है। 

आज भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 98.46 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.90 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.56 रुपये व डीजल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर है। 

बिहार 11वां राज्य बन गया है, जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर या इससे अधिक हो गए हैं। देश में रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे तो डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। 4 मई के बाद इन दोनों ईंधनों की कीमत में 31 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। 

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिका। प्रदेश के कई कस्बों में पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर मिल रहा है। इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये को पार कर चुका है।

वहीं दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 98.46 रुपये में मिला जबकि डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर रहा। मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पहले ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुके हैं। 31 बार वृद्धि के चलते पिछले दो महीने से कम समय में पेट्रोल की कीमतें 8.06 रुपये और डीजल की 8.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Chhattisgarh