Jul 08 2025 / 5:32 PM

WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 16 रन से हराया

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला जीत लिया है। इस मुकाबले में उसने मेजबान वेस्ट इंडीज को 16 रन से हराया और इसी के साथ 5 टी-20 की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले वेस्ट इंडीज ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। बहरहाल, दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका की जीत का नायक बना उसका 29 साल का एक गेंदबाज। वो गेंदबाज जिसने अपनी किफायती गेंदबाजी से विस्फोटक तेवरों वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों की नाक में दम किए रखा।

मुकाबले में टॉस एक बार फिर से वेस्ट इंडीज ने जीता और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। टीम की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पर बवूमा और हेंड्रिक्स ने 46 और 42 रन की पारी खेली। अब मेजबानों के सामने 167 रन बनाने का लक्ष्य था और जिस तरह का धमाका उन्होंने पहले टी-20 में किया था, उसे देखते हुए ये लक्ष्य बौना ही दिख रहा था।

लेकिन क्रिकेट में हर दिन, हर मैच नया होता है। जैसा सोचा था वैसा कुछ भी इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के रनचेज में देखने को नहीं मिला। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज, जिन्होंने पहले मैच में धमाकेदार आगाज किया था, इस मुकाबले में 40 रन पर डग आउट लौट गए। देखते ही देखते सिर्फ 70 रन पर टीम के 5 विकेट गिर गए, जिसमें गेल, पूरन औप पोलार्ड जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट शामिल रहे। और जब 20 ओवर खत्म हुए तब तक कैरेबियाई स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट पर सिर्फ 150 रन ही टंगे थे। यानी वो लक्ष्य से 16 रन दूर रह गए थे।

दूसरे टी-20 में कैरेबियाई बल्लेबाजों की हालत पतली करने में वैसे तो सभी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाथ रहा। लेकिन 29 साल के जॉर्ज लिंडे की भागीदारी इसमें कुछ ज्यादा ही रहा। उन्होंने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का काम किया। उन्हें अपने खिलाफ खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। लिंडे ने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में यानी कुल 24 गेंदों में से 14 गेंदें डॉट फेंकी। विस्फोटकों से भरी कैरेबियाई बल्लेबाजी लाइन अप उनके खिलाफ सिर्फ 2 बाउंड्री ही लगा सकी। हालांकि, इसके बदले लिंडे ने 2 विकेट भी लिए।

लिंडे की इस कसी गेंदबाजी का फायदा बाकी गेंदबाजों को भरपूर मिला। एक छोर से लिंडे ने दबाव बनाया तो दूसरे छोर से थोड़े पिटने के बावजूद वो विकेट लेते रहे। रबाडा ने 3 विकेट लिए। शम्सी ने 1 विकेट लिया। इसके अलावा लुंगी को भी 1 विकेट मिला। 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जॉर्ड लिंडे साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो बने।

Chhattisgarh