Nov 10 2025 / 9:50 AM

ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूपी पुलिस

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसमें दिल्ली के पास एक मुस्लिम व्यक्ति के हमले के बारे में ट्वीट के संबंध में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी।

दरअसल गाजियाबाद पुलिस लोनी में बुजुर्ग से मारपीट मामले में ट्विटर के एमडी मनीष से पूछताछ करना चाहती है। जबकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने एमडी मनीष महेश्वरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर 29 जून तक रोक लगा दी थी। अब इसी के खिलाफ पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी को अंतरिम जमानत दे दी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि गाजियाबाद पुलिस मनीष से सिर्फ वर्चुअली पूछताछ कर सकती है। कोर्ट ने यह फैसला मनीष माहेश्वरी के नोटिस पर चुनौती के दौरान दिया था। दरअसल मनीष ने गाजियाबाद पुलिस के नोटिस को कर्नाटक हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील वीडियो जारी होने के मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी को आगाह किया था। पुलिस ने कहा था कि अगर वह 24 जून को पेश नहीं हुए और जांच में शामिल नहीं हुए तो इसे जांच में बाधा के समान माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने दूसरा नोटिस जारी करके आगाह किया था कि उनके पेश नहीं होने की सूरत में उनके खिलाफ जांच को बाधित करने के आरोप में मुकदमा चलाया जाएगा।

Chhattisgarh